और सक्रिय रूप से कार्य करने की जरूरत- दिल्ली वायु प्रदूषण पर CAQM को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, दी सख्त हिदायत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीएक्यूएम ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन उसे और अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके प्रयास और निर्देश वास्तव में प्रदूषण की समस्या को कम करने में कारगर हों।

सुप्रीम कोर्ट

मुख्य बातें
  • दिल्ली में हर साल सर्दियों में हवा हो जाती है खराब
  • पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
  • समिति की कार्रवाई से कोर्ट संतुष्ट नहीं

दिल्ली वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को जमकर फटकार लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने समिति से कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाने की आवश्यकता है कि पराली जलाने के वैकल्पिक उपकरणों का उपयोग जमीनी स्तर पर किया जाए।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीएक्यूएम ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन उसे और अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके प्रयास और निर्देश वास्तव में प्रदूषण की समस्या को कम करने में कारगर हों।

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

जस्टिस अभय एस ओका और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने यह देखकर आश्चर्य व्यक्त किया कि सीएक्यूएम ने सीएक्यूएम अधिनियम की धारा 14 के अनुसार उन लोगों के खिलाफ कभी भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की है जो इसके निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पराली जलाने में लिप्त हैं। न्यायमूर्ति ओका ने मौखिक रूप से कहा कि यदि धारा 14 के तहत कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो खेतों में आग लगाने के खिलाफ निषेधात्मक निर्देश केवल कागजों पर ही रह जाएंगे।

End Of Feed