सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, मेडिकल आधार पर 1 सितंबर तक बढ़ा दी अंतरिम जमानत

Satyendar Jain Gets Big Relief: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने 1 सितंबर तक के लिए जैन की जमानत बढ़ा दी है। सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें ये राहत दी गई है। 26 मई को उन्हें 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी।

सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत 1 सितंबर तक बढ़ा दी गई।

Satyendar Jain Gets Big Relief: अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने जैन की जमानत 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें ये राहत दी गई है। 26 मई को उन्हें 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी।

सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 1 सितंबर तक बढ़ा दी गई

सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सा आधार पर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 1 सितंबर तक बढ़ा दी है। हाल ही में सत्येंद्र जैन को लेकर एक आरटीआई के माध्यम से बड़ा खुलासा हुआ था। चंडीगढ़ के एक आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट एच सी अरोड़ा ने ये जानकारी हासिल की थी कि सत्येंद्र जैन ने जेल में रहते हुए 9 महीने तक मंत्री की तनख्वाह ली। हालांकि इस खुलासे के दौरान भी वो अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर ही थे।

26 मई को अदालत से मिली थी सत्येंद्र जैन को जमानत

बीते 26 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि वह निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं। अदालत ने उनके सामने कई शर्तें रखी थी। उन्हें ये हिदायत दी गई थी कि जेल से बाहर रहते हुए मीडिया से किसी तरह की कोई बातचीत ना करें। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जेल से बाहर रहते हुए पूर्व मंत्री जैन गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश न करें। सत्येंद्र जैन इस दौरान मीडिया को कोई बयान दें और वो देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं।

End Of Feed