सुप्रीम कोर्ट ने लाखों ट्रांसपोर्ट वाहन चालकों को दी बड़ी राहत, हल्के ट्रांसपोर्ट वाहन भी चला सकते हैं LMV लाइसेंस धारक

Court News: लाखों ट्रांसपोर्ट वाहन चालकों के लिए देश की सर्वोच्च अदालत से खुशखबरी सामने आई है। अदालत ने उन्हे राहत देते हुए ये फैसला सुनाया है कि LMV लाइसेंस धारक अब 7500 किलोग्राम से हल्के ट्रांसपोर्ट वाहन भी चला सकते हैं।

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court on Transport Vehicle Drivers: सुप्रीम कोर्ट से लाखों ट्रांसपोर्ट वाहन चालकों को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अपने फैसले में साफ किया है कि LMV (लाइट मोटर व्हीकल) लाइसेंस धारक 7500 किलो से हल्के ट्रांसपोर्ट वाहन भी चला सकते हैं। इसका मतलब है कि उनका ये रोजगार बना रहेगा।

ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने वाले ड्राइवर्स के लिए राहत

इसका मतलब ये है कि LMV लाइसेंस होल्डर्स की ओर से ली गई बीमा पॉलिसी उन एक्सीडेंट को भी कवर करेगी, जब वो ट्रांसपोर्ट वाहन चला रहे हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited