आसाराम को मिली सबसे बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दी 31 मार्च तक अंतरिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दी गई जमानत के समय पुलिसवालों की तैनाती के भी आदेश दिए। जमानत के दौरान आसाराम न सबूतों से छेड़छाड़ करेगा न गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश करेगा।

आसाराम को मिली राहत

Asaram Gets Interim Bail: अपने ही गुरुकुल की छात्रा से यौन दुराचार के मामले में जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा काट रहे आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अदालत ने आसाराम को 15 मार्च तक मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे दी। आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल से भगत की कोठी में बने आरोग्य चिकित्सा केंद्र में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज हो रहा है।

अदालत ने दिए निर्देश

आसाराम दिल का मरीज है और उसे हार्ट अटैक आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दी गई जमानत के समय पुलिसवालों की तैनाती के भी आदेश दिए। जमानत के दौरान आसाराम न सबूतों से छेड़छाड़ करेगा न गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश करेगा।

गांधीनगर सेशन कोर्ट ने बलात्कार मामले में दी आजीवन कारावास की सजा

आसाराम को जनवरी 2023 में गुजरात में गांधीनगर के एक सेशन कोर्ट ने बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनवाई थी। सूरत आश्रम में उसपर एक महिला शिष्या के साथ बार-बार रेप करने का आरोप लगा था। सुनवाई और सबूतों के आधार पर उसे इस मामले में दोषी पाया गया था। आसाराम ने आजीवन कारावास के इस फैसले के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में अंतरिम रिहाई के लिए अपील की थी। हाई कोर्ट की तरफ से सजा को निलंबित करने की अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

End Of Feed