अनुच्छेद 370 पर 'सुप्रीम' सुनवाई: बोले अब्दुल्ला- J&K में कुछ न बदला, बताएं हमें कौन सा हक मिल गया?

Omar Abdullah on Article 370: सरकार के हलफनामे (हालात बदलने और टूरिस्ट आने से जुड़े वाले) से संबंधित सवाल पर सख्त तेवर अपनाते हुए वह बोले- आप मुझे बताइए कि हमें कौन सा हक मिल गया? वहां कुछ खास नहीं बदला। जो भी दावे किए गए, वे गलत हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Omar Abdullah on Article 370: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने दावा किया है कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद वहां कुछ भी नहीं बदला है। अगर कुछ बदला है तो इस बात की जानकारी उन्हें दी जानी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग बुजदिल हैं और चुनावी राजनीति करते हैं। वे भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के पीछे छिप जाते हैं। अगर वे चुनावी मैदान में आएं तो उन्हें जवाब दिया जाए।

ये बातें अब्दुल्ला ने देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (दो जुलाई, 2023) को मीडिया से कहीं। सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 हटाने से जुड़ी सुनवाई के मसले पर वह बोले- हमने सीजेआई और उनके सहयोगी जज को यह समझाने का प्रयास किया कि जो कुछ पांच अगस्त, 2019 को हुआ उस पर हमारा परिप्रेक्ष्य क्या है। हमने इसके साथ ही अदालत को यह भी बताना चाहा कि हम उससे क्या चाह रहे है। सीजेआई और उनके सहयोगी जज ने भी कई सारे सवाल उठाए...यह सब संविधान की बात है। देश और जम्मू और कश्मीर के संविधान की बात है।

उन्होंने आगे कहा, "पांच अगस्त, 2019 को जो कुछ भी हुआ, वह देश के संविधान और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ था। हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मसले को हमारे नजरिए से भी देखेगा...हम संविधान की बात कर रहे हैं। न कि राजनीति की...यह जम्मू और कश्मीर के लिए बड़ा मसला है।"

End Of Feed