'सुप्रीम कोर्ट जातिवादी है, अब भी कोई शक!' EWS Quota पर आए फैसले पर बोले कांग्रेस नेता उदित राज
Supreme Court on EWS Quota: सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर जो फैसला दिया है उसे सरकार की बड़ी जीत माना जा रहा है। इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने विवादित ट्वीट करते हुए सुप्रीम कोर्ट को ही जातिवादी बता दिया।
EWS Quota पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उदित राज ने किया विवादित ट्वीट
EWS Quota: सुप्रीम कोर्ट ने दाखिले और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण पर मुहर लगा दी है। 103वें संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शीर्ष अदालत (Supreme Court) की पांच जजों की बेंच ने 3-2 से अपना फैसला सुनाया। तीन जजों (Judges) ने समर्थन में अपना फैसला दिया जबकि CJI UU Lalit और जस्टिस रवींद्र भट्ट ने इसके खिलाफ अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने गरीब सवर्णो के लिए 10 फीसदी कोटा को सही ठहराया। कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने विवादित बयान दिया है।
उदित राज का ट्वीटअपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले उदित राज ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सुप्रीम कोर्ट जातिवादी है, अब भी कोई शक! EWS आरक्षण की बात आई तो कैसे पलटी मारी कि 50% की सीमा संवैधानिक बाध्यता नही है लेकिन जब भी SC/ST/OBC को आरक्षण देने की बात आती थी तो इंदिरा साहनी मामले में लगी 50% की सीमा का हवाला दिया जाता रहा।' राज पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को लेकर भी उन्होने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। 2019 में लोकसभा चुनाव की मतगणना से चार दिन पहले उन्होंने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता कि VVPAT की सारी पर्चियों को गिना जाए? क्या वह भी धांधली में शामिल है? चुनावी प्रक्रिया में जब लगभग 3 महीने से सारा सरकारी काम मंद पड़ा हुआ है तो गिनती में 2-3 दिन लग जाए तो क्या फर्क पड़ता है?’ इससे पहले उन्होंने चुनाव को पर भी बिकने का आरोप लगाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक
Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत
PM Awards: प्रधानमंत्री मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले 'सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार', देख लें List
मणिपुर के जिरीबाम समेत इन छह क्षेत्रों में फिर से AFSPA लागू, हिंसा के बीच केंद्र सरकार का फैसला
ब्राजील में हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में होगा खास, जानिए क्या-क्या मुद्दे उठेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited