'सुप्रीम कोर्ट जातिवादी है, अब भी कोई शक!' EWS Quota पर आए फैसले पर बोले कांग्रेस नेता उदित राज

Supreme Court on EWS Quota: सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर जो फैसला दिया है उसे सरकार की बड़ी जीत माना जा रहा है। इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने विवादित ट्वीट करते हुए सुप्रीम कोर्ट को ही जातिवादी बता दिया।

EWS Quota पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उदित राज ने किया विवादित ट्वीट

EWS Quota: सुप्रीम कोर्ट ने दाखिले और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण पर मुहर लगा दी है। 103वें संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शीर्ष अदालत (Supreme Court) की पांच जजों की बेंच ने 3-2 से अपना फैसला सुनाया। तीन जजों (Judges) ने समर्थन में अपना फैसला दिया जबकि CJI UU Lalit और जस्टिस रवींद्र भट्ट ने इसके खिलाफ अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने गरीब सवर्णो के लिए 10 फीसदी कोटा को सही ठहराया। कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने विवादित बयान दिया है।

संबंधित खबरें

उदित राज का ट्वीटअपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले उदित राज ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सुप्रीम कोर्ट जातिवादी है, अब भी कोई शक! EWS आरक्षण की बात आई तो कैसे पलटी मारी कि 50% की सीमा संवैधानिक बाध्यता नही है लेकिन जब भी SC/ST/OBC को आरक्षण देने की बात आती थी तो इंदिरा साहनी मामले में लगी 50% की सीमा का हवाला दिया जाता रहा।' राज पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed