भावना किशोर की गिरफ्तारी कितनी सही? क्या बोलीं सुप्रीम कोर्ट की वकील और महिला एक्टिविस्ट

Operation Sheesh Mahal: सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील सविता सिंह ने कहा , भावना किशोर की गिरफ्तारी में सारे नियम ताक पर रख दिए गए। उन्होंने कहा, अगर कोई एक्सीडेंटल केस है तो ड्राइवर या ऑनर को डिटेन किया जाता है। पैसेंजर को आप गिरफ्तार नहीं कर सकते।

Operation Sheesh Mahal: ऑपरेशन शीश महल के बाद टाइम्स नाऊ नवभारत की महिला रिपोर्टर भावना किशोर और अन्य दो साथी पत्रकारों की गिरफ्तारी पूरी तरह असंवैधानिक और गैर कानूनी है। यह कहना है सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील सविता सिंह का। उन्होंने कहा, भावना किशोर की गिरफ्तारी में सारे नियम ताक पर रख दिए गए। उन्होंने कहा, अगर कोई एक्सीडेंटल केस है तो ड्राइवर या ऑनर को डिटेन किया जाता है। पैसेंजर को आप गिरफ्तार नहीं कर सकते। वहीं, महिला एक्टिविस्ट बरखा त्रेहान का कहना है कि बहुत ही शर्मनाक घटना है। यह ओछी राजनीति है, बदले की भावना से यह कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन शीश महल के बारे में हर कोई जानना चाहता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed