क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC ने लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तारी के समय पर ED से किया सवाल

Delhi News: सुप्रीम कोर्ट ने आम चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय पर ईडी से सवाल किया और उससे जवाब मांगा। इससे पहले अदालत ने बयान दर्ज कराने के लिए सीएम केजरीवाल को ईडी द्वारा बार-बार समन जारी किये जाने के बावजूद ईडी के समक्ष उनके पेश नहीं होने पर सोमवार को सवाल उठाया था।

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ?

Supreme Court on Arvind Kejriwal Arresting: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है। अदालत ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल खड़ा किया है। ऐसे में ये सवाल उठने लाजमी हैं कि क्या हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद अब सीएम केजरीवाल को राहत मिलने वाली है।

सवालों पर तैयारी के साथ आने का दिया निर्देश

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सवाल किया और उससे जवाब मांगा। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि जीवन और स्वतंत्रता बेहद महत्वपूर्ण हैं, ईडी को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी से संबंधित सवालों पर तैयारी के साथ आने के निर्देश।

Arvind Kejriwal in Jail Requested the Court

गिरफ्तारी को चुनौती दे सकते हैं- सुप्रीम कोर्ट

इससे पहले अदालत ने बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बार-बार समन जारी किये जाने के बावजूद ईडी के समक्ष उनके पेश नहीं होने पर सोमवार को सवाल उठाया था। अदालत ने कहा था कि क्या वह अपने बयान दर्ज नहीं किये जाने के आधार पर, आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दे सकते हैं। मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किये जाने के बाद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं। वह यहां तिहाड़ जेल में बंद हैं।

End Of Feed