दिल्ली दंगों के ट्रायल में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल, पूछा- 5 साल बाद भी ट्रायल क्यों नहीं खत्म हुआ?

अदालत ने कहा कि ताहिर हुसैन भारतीय नागरिक है और एक नागरिक के रूप में उसके अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।

Suprme court on delhi  riots

दिल्ली दंगों पर सुप्रीम कोर्ट

Delhi Riots Tahir Hussain case: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने कई सवाल पूछे। साथ ही ताहिर हुसैन की विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की याचिका पर अदालत ने खंडित फैसला दिया। ताहिर हुसैन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

दिल्ली दंगों के ट्रायल में देरी पर सुप्रीम कोर्ट के सवालदिल्ली दंगों के ट्रायल में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाते हुए पूछा कि पांच साल बाद भी ट्रायल क्यों खत्म नहीं हुआ? सिर्फ चार गवाहों से ही पूछताछ क्यों? सिर्फ इसलिए कि ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप हैं। असीमित दंड देने का कोई अधिकार नहीं है। हम अपनी आंखें बंद नहीं कर सकते हैं। वह एक सामान्य नागरिक की तरह अपने केस का इंतजार कर रहा था। ट्रायल में बहुत देरी हो रही है।

अदालत ने कहा कि ताहिर हुसैन भारतीय नागरिक है और एक नागरिक के रूप में उसके अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए दाखिल ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर अदालत ने ये टिप्पणियां की। हालांकि, जस्टिस पंकज मिथल ने अपने फैसले में ताहिर हुसैन को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited