भ्रामक विज्ञापनों पर बाबा रामदेव को SC से फटकार, कहा-आपने आदेश का उल्लंघन किया, कार्रवाई के लिए तैयार रहिए

Supreme Court Patanjali Hearing: । कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हो या देश की कोई भी अदालत आदेश का पालन होना ही चाहिए। एससी ने पूछा कि आपने अंडरटेकिंग देने के बाद भी एक्ट का उलंघन किया? कोर्ट पतंजलि, रामदेव, बालकृष्ण से कहा कि आपको परिणाम भुगतने होंगे।

सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए बाबा रामदेव।

Supreme Court Patanjali Hearing: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भ्रामक विज्ञापनों पर दिए गए अपने आदेश का पालन नहीं करने पर योग गुरु बाबा रामदेव को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि अदालत के आदेश को गंभीरता से लीजिए। आप देश की सेवा करने का बहाना मत बनाइए। कोर्ट ने पतंजलि के रवैये से नाराजगी जताते हुए कहा कि वह उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हो या देश की कोई भी अदालत आदेश का पालन होना ही चाहिए। एससी ने पूछा कि आपने अंडरटेकिंग देने के बाद भी एक्ट का उलंघन किया? कोर्ट पतंजलि, रामदेव, बालकृष्ण से कहा कि आपको परिणाम भुगतने होंगे।

रामदेव ने बिना शर्म माफी मांगी

मामले में पेश बाबा रामदेव ने पतंजलि के दवा उत्पादों पर अपने भ्रामक विज्ञापनों एवं कोर्ट का आदेश का उल्लंघन करने पर बिना शर्त माफी मांगी। पतंजलि के वकील ने कहा कि बाबा रामदेव और बालकृष्ण व्यक्तिगत रूप से पेश होकर माफी मांगना चाहते थे और इसलिए दोनों अदालत के सामने पेश हुए।

वकील ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी

कोर्ट के तल्ख तेवर पर रामदेव के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से हाथ जोड़ कर माफी मांगी। इस पर एससी ने कहा कि हम अवमानना की कार्यवाही करेंगे। आपकी माफी स्वीकार नहीं, आपने क्या किया है उसका आपको अंदाजा नहीं है। जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि पहले जो हुआ। उसके लिए आप क्या कहेंगे?

End Of Feed