दिल्ली के CM बने रहेंगे अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पद से हटाने की मांग वाली याचिका
Delhi CM Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केरजीवाल को दिल्ली सीएम के पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने याचिका को खारिज करत हुए कहा है कि हमारे पास ऐसा कोई कानूनी अधिकार नहीं है।
अरविंद केजरीवाल
Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिल्ली सीएम के पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। यानी, केजरीवाल ईडी की गिरफ्तारी के बावजूद दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने याचिका को खारिज करत हुए कहा है कि हमारे पास ऐसा कोई कानूनी अधिकार नहीं है। बता दें, अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी थी।
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने के लिए हमारे पास कोई कानूनी अधिकार नहीं है। अगर, दिल्ली के एलजी ऐसा करना चाहतें हैंं तो उन्हें करने दीजिए। बात सिर्फ इतनी है कि यह नैतिकता का मामला है। बता दें, दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट में उन्हें दिल्ली सीएम पद से हटाने के लिए याचिका दायर की गई थी।
हाईकोर्ट भी खारिज कर चुका है याचिका
इससे पहले अरविंद केरजीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। हालांकि, कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट का कहना है कि इस मामले में हस्तक्षेप करने का उसे कोई अधिकार नहीं है, यह कार्यपालिका का मामला है। दिल्ली एलजी इस ममाले में फैसला ले सकते हैं।
जेल से ही सरकार चला रहे केजरीवाल
बता दें, शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद से वह जेल से ही सरकार चलाते रहे। हालांकि, अभी वह अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस शर्त पर जमानत दी है कि अंतरिम जमानत के दौरान केजरीवाल न तो सीएम ऑफिस जाएंगे और न ही वह एलजी की सहमति के बिना किसी फाइल पर हस्ताक्षर करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited