राजीव गांधी हत्याकांड, आजीवन सजा काट रहे 6 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने किया रिहा

राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन सजा काट रहे 6 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने राहत भरा फैसला दिया। अदालत ने सभी 6 को रिहा करने का आदेश दिया है। बता दें कि इस मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल एक दूसरे के आमने सामे आ गए थे।

राजीव गांधी हत्याकांड केस में 6 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने किया रिहा

मुख्य बातें
  • 6 दोषी काट रहे थे उम्रकैद की सजा
  • नलिनी और पी रविचंद्रन की रिहाई
  • सुप्रीम कोर्ट का फैसला


राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन सजा काट रहे 6 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट रिहा करने का आदेश दिया है। अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी नलिनी और पी रविचंद्रन समेत 6 दोषियों की रिहाई करने के संबंध में फैसला सुनाया है। नलिनी और रविचंद्रन ,दोनो 30 साल से ज़्यादा वक़्त से जेल में गुजार चुके थे। 18 मई को SC ने इस मामले में एक और दोषी पेरारिवलन को रिहाई के आदेश दिया था। बाकी दोषियों ने भी उसी आदेश का हवाला देकर कोर्ट से रिहाई की मांग की थी।

संबंधित खबरें

इन 6 दोषियों की रिहाई

संबंधित खबरें
  • नलिनी
  • मुरुगन
  • संथन
  • जयकुमार
  • रॉबर्ट पॉयस
  • रविचंद्रन
संबंधित खबरें
End Of Feed