देशभर में 'आयुष्मान भारत योजना' लागू करने की मांग पर SC ने केन्द्र और राज्य सरकारों को भेजा नोटिस
देशभर में आयुष्मान भारत योजना' लागू करने की बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकारों को नोटिस भेजा है।
दिल्ली: 'आयुष्मान भारत योजना' पूरे देश में लागू कराने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले मे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कोर्ट की सहायता करने को कहा है। इस मसले पर तीन हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी।
यह याचिका बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय ने दाखिल की है। पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने इस योजना का दायरा 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए बढ़ा दिया था। हालांकि, इस योजना को दिल्ली , पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने लागू नहीं किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited