उपासना स्थल कानून पर ओवैसी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, जानें क्या है मामला
Supreme Court: उपासना स्थल अधिनियम, 1991 को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है। लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी एक याचिका दायर की है। उच्चतम न्यायालय उपासना स्थल कानून पर असदुद्दीन ओवैसी की याचिका की सुनवाई करेगा। आपको इस रिपोर्ट में सबकुछ समझाते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी।
Places of Worship Act: सुप्रीम कोर्ट 1991 के उपासना स्थल अधिनियम के क्रियान्वयन की मांग संबंधी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की याचिका पर दो जनवरी को सुनवाई करेगा। यह कानून किसी स्थल के धार्मिक चरित्र को वैसा ही बनाए रखने के लिए कहता है जैसा वह 15 अगस्त, 1947 को था।
ओवैसी की याचिका पर दो जनवरी को होगी सुनवाई
‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के प्रमुख एवं सांसद ओवैसी ने वकील फुजैल अहमद अय्यूबी के माध्यम से 17 दिसंबर, 2024 को याचिका दायर की थी। प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली पीठ ने 1991 के कानून के खिलाफ इसी तरह की याचिकाओं पर कार्रवाई करते हुए सभी अदालतों को धार्मिक स्थानों को पुनः प्राप्त करने संबंधी नए मुकदमों पर विचार करने और लंबित मामलों में कोई अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने से रोक दिया था।
इस अधिनियम के तहत क्या कुछ है प्रावधान?
उपासना स्थल अधिनियम, 1991 किसी भी उपासना स्थल का धार्मिक चरित्र बदलने पर रोक लगाता है और इसे वैसा ही बनाए रखने का प्रावधान करता है जैसा कि वह 15 अगस्त, 1947 को था। एआईएमआईएम प्रमुख के वकील ने कहा, ‘‘ओवैसी ने अपनी याचिका में केंद्र को कानून का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिए जाने का आग्रह किया है।’’
उन्होंने उन उदाहरणों का भी जिक्र किया जहां कई अदालतों ने हिंदू वादियों की याचिका पर मस्जिदों के सर्वेक्षण का आदेश दिया था। संभावना है कि शीर्ष अदालत 2 जनवरी को ओवैसी की याचिका को सुनवाई के लिए लंबित मामलों के साथ संलग्न कर देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
तमिलनाडु के विरुधुनगर में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्टरी में धमाके में 6 की मौत
UAPA: यूएपीए ट्रिब्यूनल ने सिख फॉर जस्टिस पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले की पुष्टि की
मुंबई से विशाखापत्तनम जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग, 144 यात्री थे सवार
Uttrakhand: सीएम पुष्कर धामी पहनते हैं मलारी और मुनस्यारी सहित पहाड़ के अन्य क्षेत्रों के ट्वीड से बनी जैकेट,मफलर
बीड सरपंच हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्त में, सुदर्शन घुले और सुधीर सांगले अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited