PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में शशि थरूर की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या है पूरा मामला

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर की याचिका पर आज सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई करने वाली है। दिल्ली हाई कोर्ट ने 29 अगस्त को थरूर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही रद्द करने से इनकार कर दिया था।

दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरूर, PM मोदी पर टिप्पणी का मामला

Shashi Tharoor: सुप्रीम कोर्ट आज कांग्रेस सांसद शशि थरूर की याचिका पर विचार करेगा है। मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने वाली उनकी शिवलिंग पर बिच्छू टिप्पणी को लेकर मानहानि की कार्यवाही को रद्द करने से इनकार कर दिया था। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली शीर्ष अदालत की पीठ ने शाम छह बजे तक सुनवाई की। जबकि सामान्यत: शाम चार बजे तक ही सुनवाई की जाती है। पीठ से एक वकील ने अनुरोध किया कि याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाए अन्यथा कांग्रेस नेता को उसी दिन निजी मानहानि शिकायत के संबंध में दिल्ली की एक अदालत में पेश होना पड़ेगा। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि 'बस ईमेल भेजिए। मैं अभी इसकी पड़ताल करूंगा।'

दिल्ली हाइकोर्ट ने मामले को रद्द करने से किया था इनकार

बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट ने 29 अगस्त को थरूर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही रद्द करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रधानमंत्री के खिलाफ 'शिवलिंग पर बिच्छू' जैसे आरोप घृणित एवं निंदनीय हैं। उसने अंतरिम आदेश को रद्द करते हुए संबंधित पक्षों को मंगलवार 10 सितंबर को निचली अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed