वक्फ संशोधन बिल को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कब होगी सुनवाई? जान लीजिए तारीख
वक्फ संशोधन बिल को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। हाल ही में बने इस कानून की वैधता को चुनौती देते हुए विभिन्न नेताओं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलमा-ए-हिंद समेत विभिन्न पक्षों ने न्यायालय में 10 से अधिक याचिकाएं दायर की हैं।

सुप्रीम कोर्ट
देश की सियासत में पिछले कई दिनों से वक्फ संशोधन बिल पर संसद से सड़क तक हंगामा देखने को मिला। विधेयक अब बिल हो चुका है, ऐसे में इसका विरोध करने वालों ने न्यायपालिका का रुख किया है। इसी बीच प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की पीठ वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
विधेयक को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन भी याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली इस पीठ में शामिल होंगे। केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में ‘कैविएट’ दायर कर मामले पर कोई भी आदेश पारित करने से पहले सुनवाई का अनुरोध किया था।
विभिन्न पक्षों ने न्यायालय में 10 से अधिक याचिकाएं दायर की
‘कैविएट’ किसी पक्षकार द्वारा उच्च न्यायालयों और सुप्रीम कोर्ट में यह सुनिश्चित करने के लिए दायर की जाती है कि सुनवाई के बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जाए। हाल ही में बने इस कानून की वैधता को चुनौती देते हुए विभिन्न नेताओं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) तथा जमीयत उलमा-ए-हिंद समेत विभिन्न पक्षों ने न्यायालय में 10 से अधिक याचिकाएं दायर की हैं।
केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह संसद से पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को मंगलवार को अधिसूचित कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

नीति आयोग की बैठक के लिए पहुंचे राज्यों के CM, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता, विकसित भारत के रोडमैप पर होगी चर्चा

झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी! लातेहार में मारा गया 10 लाख रुपये का इनामी माओवादी

Harvard University को लेकर ट्रंप के फैसले पर राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया, कहा-'छात्रों के सपने और भविष्य को खतरा'

मां के निधन के एक दिन बाद काम पर लौटे जस्टिस ओका, अंतिम कार्य दिवस पर सुनाए 11 फैसले

आज की ताजा खबर, 24 मई 2025 LIVE: UN में भी भारत की दो टूक, स्थगित रहेगी सिंधु नदी जल संधि, जर्मनी के रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, 17 लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited