सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, दिखा रहा अमेरिकी कंपनी रिपल का ऐड

Supreme Court : भारत के सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने इस मामले को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के समक्ष उठाया है।

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

मुख्य बातें
  • सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक
  • NIC कर रही मामले की जांच
  • अमेरिकी कंपनी रिपल का दिखाई दे रहा एड

Supreme Court You Tube Channel Hacked: सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया है और उस पर अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित क्रिप्टोकरेंसी XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो दिखाए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी (Cryptocurrency XRP) का ऐड वीडियो शो कर रहा है। एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी यूएस-बेस्ड कंपनी रिपल लैब्स ने डेवलेप किया है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव स्ट्रीम करने के लिए इस यूट्यूब चैनल का उपयोग करती है। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड पिछली सुनवाई के वीडियो को हैकर्स ने प्राइवेट कर दिया और 'ब्रैड गारलिंगहाउस: रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द एसईसी $2 बिलियन फाइन! एक्सआरपी प्राइस प्रीडिक्शन' शीर्षक वाला एक ब्लैंक वीडियो चैनल पर लाइव कर दिया। बता दें, रिपल ने खुद अपने सीईओ ब्रैड गारलिंगहाउस का फर्जी अकाउंट बनाने से हैकर्स को रोकने में विफल रहने के लिए YouTube पर मुकदमा दायर किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर को दी हैक की जानकारी

बता दें, चैनल ने हाल ही में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या से संबंधित मामले का प्रसारण किया था। सुनवाई की रिकॉर्डिंग की खोज करने वाले दर्शकों ने पाया कि पिछले सभी वीडियो निजी कर दिए गए हैं और उनकी जगह ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल ने एसईसी के $2 बिलियन के जुर्माने का जवाब दिया! एक्सआरपी मूल्य भविष्यवाणी' शीर्षक से एक लाइव वीडियो चलाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि उन्हें ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ है लेकिन वेबसाइट के साथ समझौता हुआ प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह इसका पता चला और सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने इस मामले को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के समक्ष उठाया है।

End Of Feed