सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ बंद, हैक होने के बाद उठाया गया ये बड़ा कदम
Hacking News: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हो गया, जिसके बाद चैनल को बंद करने का फैसला किया गया। सर्वोच्च अदालत के यूट्यूब चैनल पर फिलहाल अमेरिका की कंपनी रिपल के वीडियो दिखाए जा रहे थे। जिसके बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया। उच्चतम न्यायालय ने इस मसले को लेकर बयान भी जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक।
Supreme Court's YouTube Channel: सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया और उस पर अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित क्रिप्टोकरेंसी XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो दिखाए जाने लगे। इसके बाद देश की सर्वोच्च अदालत ने यूट्यूब चैनल को बंद करने का फैसला लिया। फिलहालत चैनल को बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि जल्द ही दोबारा सेवाएं शुरू की जाएंगी।
हैकिंग के बाद सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल बंद
सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल की हैकिंग के बाद चैनल को बंद कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल बंद कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं जल्द ही फिर से शुरू कर दी जाएंगी।"
जब हैक हुआ सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल
सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को ‘हैक’ हो गया और उस पर अमेरिकी कंपनी ‘रिपल लैब्स’ निर्मित ‘क्रिप्टोकरंसी’ के प्रचार वाला एक वीडियो दिखाई देने लगा। हालांकि वीडियो को खोलने पर उसपर कुछ दिखाई नहीं दिया। वीडियो के नीचे लिखा था, 'ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी 2 बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन।'
सर्वोच्च न्यायालय संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई के सीधे प्रसारण के लिए यूट्यूब चैनल का उपयोग कर रहा है। शीर्ष अदालत ने 2018 में संविधान पीठ के समक्ष सभी मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
आज की ताजा खबर Live 24 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बैठकों का दौर तेज, दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाया सिरदर्द; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited