सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ बंद, हैक होने के बाद उठाया गया ये बड़ा कदम

Hacking News: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हो गया, जिसके बाद चैनल को बंद करने का फैसला किया गया। सर्वोच्च अदालत के यूट्यूब चैनल पर फिलहाल अमेरिका की कंपनी रिपल के वीडियो दिखाए जा रहे थे। जिसके बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया। उच्चतम न्यायालय ने इस मसले को लेकर बयान भी जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हुआ हैक।

Supreme Court's YouTube Channel: सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया और उस पर अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित क्रिप्टोकरेंसी XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो दिखाए जाने लगे। इसके बाद देश की सर्वोच्च अदालत ने यूट्यूब चैनल को बंद करने का फैसला लिया। फिलहालत चैनल को बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि जल्द ही दोबारा सेवाएं शुरू की जाएंगी।

हैकिंग के बाद सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल बंद

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल की हैकिंग के बाद चैनल को बंद कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल बंद कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं जल्द ही फिर से शुरू कर दी जाएंगी।"

जब हैक हुआ सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को ‘हैक’ हो गया और उस पर अमेरिकी कंपनी ‘रिपल लैब्स’ निर्मित ‘क्रिप्टोकरंसी’ के प्रचार वाला एक वीडियो दिखाई देने लगा। हालांकि वीडियो को खोलने पर उसपर कुछ दिखाई नहीं दिया। वीडियो के नीचे लिखा था, 'ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी 2 बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन।'

End Of Feed