Shahi Idgah Masjid: शाही ईदगाह मस्जिद के मालिकाना हक के लिए हिंदू पक्ष ने रखा 900 साल पुराना नक्शा
Shahi Idgah Masjid : मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने की मांग करने वाले मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर भी रोक से इंकार किया है।
Shahi Idgah Masjid survey : मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने की मांग करने वाले मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। दरअसल, हिंदू पक्ष ने कोर्ट में शादी ईदगाह मस्जिद की जमीन पर मालिकाना हक का दावा करते हुए एक 900 साल पुराना नक्शा सबूत के रूप में पेश किया। कोर्ट को नक्शे में कृष्ण जन्मभूमि का खसरा नंबर 825 दिखाया गया। हिंदू पक्ष ने दावा किया कि इस जमीन का मालिकाना हक कृष्ण जन्मभूमि के पास है, जिसकी ओर दस्तावेज इशारा करता है। हिंदू पक्ष ने कहा कि यह मालिकाना हक मंदिर के पास साल 1424 से है।
अब 9 जनवरी को होगी सुनवाई
यही नहीं, शीर्ष अदालत ने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर भी रोक से इंकार किया है। दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को अपने फैसले में शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे करने और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने का आदेश दिया। हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई। इस मामले की अगली सुनवाई अब 9 जनवरी को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहटा हवाई अड्डे तक...आज बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने मान्यता दी: जयशंकर

इजराइल करने वाला था ईरान पर हमला, अमेरिका ने रोका? बोले ट्रंप- नेतन्याहू को रोका, ताकि वार्ता के लिए अधिक समय मिल सके

कल नहीं बजेगा एयर सायरन, PAK से सटे सीमावर्ती इलाकों में फिर होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित

Operation Sindoor: 10 साल के बच्चे का जज्बा, जब पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे सैनिक, तब पहुंचा रहा था उनको राशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited