Surat Building Collapse: गुजरात के सूरत में गिरी बिल्डिंग, कई लोग फंसे, एक लाश मिली; बचाव कार्य जारी

Surat Building Collapse: गुजरात के सूरत शहर में एक बिल्डिंग गिरने से एक की मौत हो गई है, जबकि कई के बिल्डिंग के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

सूरत में गिरी बिल्डिंग

मुख्य बातें
  • सूरत में गिरी छह मंजिला इमारत
  • राहत और बचाव कार्य जारी
  • एक महिला को जिंदा बचाया गया

Surat Building Collapse: गुजरात के सूरत में शनिवार शाम एक बिल्डिंग गिर गई। जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एक महिला को मलबे से निकाल लिया गया है। वहीं एक व्यक्ति की लाश भी मलबे में मिली है।

सूरत में कहां गिरी बिल्डिंग

मिली जानकारी के अनुसार सूरत के सचिन इलाके में छह मंजिला इमारत ढह गई। जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर है। बचाव अभियान जारी है सूरत के कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने कहा- "छह मंजिला इमारत ढह गई और 4-5 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। एक महिला को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल टीम, एनडीआरएफ और पुलिस काम पर लगी हुई है। हम बाकी लोगों को जल्द से जल्द बचाने की कोशिश कर रहे हैं।"

End Of Feed