PM Recycled Jacket: पीएम मोदी ने संसद में पहनी रीसाइक जैकेट का सूरत कनेक्शन-Video
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेकार प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाई गई जैकेट पहनी थी और वह बुधवार को इसी कोटी को पहनकर संसद पहुंचे थे और इसी वजह से यह चर्चा में आ गई है
मुख्य बातें
- 3 साल पहले से सूरत में हो रहा है प्लास्टिक की बोतलों से कपड़े का उत्पादन
- हर महीने डेढ़ से ढाई करोड़ मीटर कपड़े का उत्पादन वेस्ट प्लास्टिक बॉटल से किया जाता है
- पीएम मोदी ने संसद में जो नीली जैकेट पहनी थी उसका कपड़ा सूरत से ही बना था
संसद में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीली जैकेट आकर्षण का केंद्र बनी रही। पीएम मोदी द्वारा पहनी गई इस जैकेट के पीछे एक दिलचस्प कहानी सामने आई,, नीले रंग की जिस जैकेट को पहनकर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जोरदार प्रहार किए वह जैकेट रीसाइकल्ड सिंगल यूजर प्लास्टिक से बनाई गई थी
खास बात यह है कि यह करोड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से बेंगलुरु में आयोजित इंडियन एनर्जी वीक में गिफ्ट किया गया था। पीएम मोदी के पहने जाने वाले कोट के मटेरियल को सूरत के एक बिजनेसमैन ने बनाया है.
सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बनी थी मोदी की जैकेट
पीएम के नीले रंग के जैकेट को बनाने में जो कपड़ा लगा है वह सूरत के कारोबारी आशीष गुजराती ने बनाया था,,, आपको बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक या बोतल को फैक्ट्री प्लांट में यार्न में में तब्दील किया जाता है,,, जिसके बाद इसका उपयोग खास तरह के फैब्रिक के तौर पर किया जाता है,
recycled jacket
आशीष गुजराती बताते हैं कि पिछले 4 वर्षों से वह फेंकी हुई बोतल स्कोर रीसायकल करके कपड़े बनाने का व्यापार कर रहे हैं जो अब भारत ही नहीं देश दुनिया में प्रचारित हो चुका है खासकर जब पीएम मोदी ने इस जैकेट को पहना तब से यह जैकेट सभी लोगों के बीच में आकर्षण और आतुरता का केंद्र बनी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Siddharth Pandya author
Siddharth has covered a wide range of topics in his 15-year career as a journalist, from political i...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited