कौन हैं सुरेश गोपी? जिन्होंने केरल में खत्म किया BJP का सूखा, दिलाई बड़ी जीत

Who is Suresh Gopi: केरल में बीजेपी के लिए पहली सीट जीतकर साउथ एक्टर सुरेश गोपी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सीपीआई के वी.एस. सुनील कुमार और मौजूदा कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन को हराकर त्रिशूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सुरेश गोपी ने 74,686 वोटों के अंतर से जीत अपने नाम की।

Suresh Gopi, BJP candidate from Thrissur

Who is Suresh Gopi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे भले ही भारतीय जनता पार्टी के लिए आत्मचिंतन का विषय हों, लेकिन इस चुनावी रिजल्ट ने दक्षिण भारतीय राज्यों में भाजपा की उम्मीदों को कायम रखा है। विशेष तौर पर इस चुनावी परिणाम ने केरल की राजनीति में बीजेपी का सूखा तो खत्म किया ही, साथ ही बीजेपी के वोटिंग प्रतिशत में भी यहां बड़ा इजाफा दर्ज किया है, जिससे बीजेपी के थिंकटैंक को शुभ संकेत मिले हैं।

दरअसल, केरल में बीजेपी के लिए पहली सीट जीतकर साउथ एक्टर सुरेश गोपी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सीपीआई के वी.एस. सुनील कुमार और मौजूदा कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन को हराकर त्रिशूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने 74,686 वोटों के अंतर से जीत अपने नाम की। आइए जानते हैं कौन हैं सुरेश गोपी? कैसा है उनका फिल्मी और राजनीतक करियर? और केरल में बीजेपी की इस जीत के मायने क्या हैं?

मलयालम सिनेमा का बड़ा नाम

अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी मलयालम सिनेमा का बड़ा नाम हैं। केलर के अलप्पुझा में 1958 में जन्मे सुरेश गोपी ने जूलॉजी में बैचलर डिग्री के बाद इंग्लिश लिटरेचर से एमए किया है। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और एक के बाद एक कई हिट फिल्में की हैं। सुरेश गोपी फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ प्लेबैक सिंगर भी हैं। बात करें अगर एक्टिंग करियर की करें तो सुरेश गोपी ने अपने 32 साल के करियर में 250 से ज्यादा फिल्में की है। उन्होंने 'मणिचित्राथाझु', 'ए नॉर्दर्न स्टोरी ऑफ वेलोर' और 'ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु' समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उन्होंने 1998 में आई फिल्म 'कलियाट्टम' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था।

End Of Feed