मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं देंगे सुरेश गोपी, अफवाहों का कर दिया खंडन; जानें क्या बोले

Suresh Gopi News: सुरेश गोपी ने इस्तीफे की अफवाहों का खंडन किया है। उनका यह बयान रविवार रात मीडिया से बातचीत के बाद आया है, जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उन्हें जल्द ही पद से मुक्त कर दिया जाएगा, क्योंकि वह और फिल्में करना चाहते हैं। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि सारा माजरा क्या है।

सुरेश गोपी।

Suresh Gopi Refutes Resignation Rumours: केंद्रीय मंत्री और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने सोमवार को मीडिया में आई उन खबरों को ‘पूरी तरह से गलत’ बताते हुए खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से ‘हटने’ की कोशिश कर रहे हैं। फेसबुक पर एक पोस्ट में गोपी ने कहा कि मोदी सरकार की मंत्रिपरिषद में शामिल होना और केरल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है।

मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की खबर को बताया गलत

उनका यह बयान रविवार रात मीडिया से बातचीत के बाद आया है, जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उन्हें जल्द ही पद से मुक्त कर दिया जाएगा, क्योंकि वह और फिल्में करना चाहते हैं। इससे मोदी सरकार में उनकी भूमिका जारी रहने की अटकलें लगाई जा रही हैं। गोपी ने पोस्ट में कहा, 'कुछ मीडिया मंच गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार की मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह पूरी तरह से गलत है। मोदी सरकार की मंत्रिपरिषद में होना और केरल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।'

सुरेश गोपी ने साझा की मोदी के साथ की तस्वीर

अपने फेसबुक पेज पर मोदी के साथ अपनी तस्वीर संलग्न करते हुए गोपी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।' इससे पहले, कांग्रेस की केरल इकाई ने ‘एक्स’ पर एक समाचार चैनल का वीडियो पोस्ट किया था जिसमें गोपी की टिप्पणी थी। जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या उन्होंने अपनी फिल्म प्रतिबद्धताओं को देखते हुए राज्य मंत्री का पद चुना, तो मुस्कुराते हुए गोपी ने कहा था, 'कुछ भी नहीं मांगा गया था। मैंने उनसे कहा था कि मुझे यह नहीं चाहिए। मुझे लगता है कि मुझे बिना देरी के राहत मिल जाएगी।'
End Of Feed