बंगाल में डेंगू के मामलों ने पकड़ा जोर, हर जिले में 100 से अधिक मामले; जानिए स्वास्थ्य विभाग ने क्या कुछ कहा

Dengue Cases: दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कम से कम पांच जिलों में डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है। उत्तर 24 परगना में डेंगू के सबसे अधिक 268 मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बीमारी मानसून के मौसम के साथ पनपती है और इसके बाद चरम पर पहुंच जाती है।

डेंगू के मामलों में वृद्धि

मुख्य बातें
  • हर जिले में डेंगू के 100 से अधिक मामले।
  • मालदा जिले में डेंगू के 230 मामले आए सामने।
  • पानी के जमाव के कारण डेंगू के मामलों में उछाल आया।

Dengue Cases: दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कम से कम पांच जिलों में डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है और प्रत्येक जिले में 20 जुलाई तक इस रोग के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि, अधिकारी ने दावा किया कि स्थिति चिंताजनक नहीं है।

डेंगू के कहां कितने मामले?

उत्तर 24 परगना में डेंगू के सबसे अधिक 268 मामले सामने आए हैं। दक्षिण बंगाल के अन्य जिले जहां डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं उनमें मुर्शिदाबाद (224), हुगली (181) और कोलकाता (152) शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल के मालदा जिले में भी करीब 230 डेंगू के मामले सामने आए हैं।

End Of Feed