PAK में घुस जब India ने की थी Surgical Strike, आतंकी लॉन्च पैड्स कर दिए थे नेस्तनाबूद

Indian Surgical Strike 2016 on Pakistan: वैसे, भारत में साल 2016 के पहले भी कई सर्जिकल स्ट्राइक्स की गईं। पर सरकार ने इसे पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा था और उस पर विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी भी दी थी। साथ ही पाकिस्तान (डीजीएमओ) को इस बारे में सरकार की ओर से खबर की गई थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Indian Surgical Strike 2016 on Pakistan: 29 सितंबर 2016...यह सिर्फ तारीख या मौका नहीं था। इतिहास में यह दिन हिंदुस्तान (India) के लिए बेहद खास रहा। भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा में घुस कर वहां आतंकी लॉन्च पैड्स (शिविरों) को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसी के साथ देश की सेना का यह साहसिक कदम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। भारत (Indian Army) ने जहां इस अभियान को सफल तरीके से अंजाम देने का दावा किया, वहीं पाकिस्तान (Pakistan Army) ने ऐसी किसी भी कार्रवाई से साफ इन्कार कर दिया था।

संबंधित खबरें

दरअसल, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उरी (Uri) सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर आतंकवादी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। इसे सेना पर सबसे बड़े हमलों में से एक माना गया था। 18 सितंबर 2016 को हुए उरी हमले (Uri Attack) में सीमा पार बैठे आतंकवादियों का हाथ बताया गया। भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए 29 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। आइए, जानते हैं इस सर्जिक स्ट्राइक से जुड़ी रोचक बातें:

संबंधित खबरें

जिस जगह सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, वहां दोनों तरफ (भारत और पाकिस्तान) कुछ-कुछ दूरी पर सेना के चेक प्वॉइंट्स हैं। यह विश्व के सर्वाधिक सैनिक जमावड़े वाला क्षेत्र कहा जाता है। मिलिट्री कंट्रोल इतना टाइट है कि सैन्य निगरानी के बगैर वहां पत्रकारों को भी आसपास नहीं रहने दिया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed