NDA में नीतीश के जाने की अटकलों पर सुशील मोदी बोले-नाक रगड़ लें तो भी वापसी नहीं होगी

Nitish Kumar News : बताया जाता है कि 'INDIA'गठबंधन की हाल की बैठकों में नीतीश कुमार को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली है। इससे वह मन ही मन असंतुष्ट और नाराज हैं। अब तक उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी भी नहीं मिली है। इसकी कसक और छटपटाहट कहीं न कहीं उनके मन में है।

सुशील मोदी ने कहा कि अब भाजपा के दरवाजे बंद हो गए हैं।

Nitish Kumar News : नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ ली है। इस कयास को तब और मिला जब नीतीश इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में शामिल होने के लिए पहुंचे। दरअसल, कैथल में हरियाणा के पूर्व CM चौधरी देवीलाल की जयंती के कार्यक्रम में नीतीश समेत विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं को आमंत्रित किया था। इसमें नीतीश कुमार नहीं गए।

नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद-सुशील मोदी

इसके बाद सियासी गलियारे में अटकलें लगनी लगीं कि नीतीश कुमार एनडीए में दोबारा जाने के लिए भूमिका बनाने लगे हैं। हालांकि, एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने खुद अटकलों को खारिज किया और कहा कि वह विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं, लोग बातें करते रहते हैं। भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि 'नीतीश चाहें नाक रगड़ लें, अब एनडीए में वह शामिल नहीं हो सकते। भाजपा में उनके लिए दरवाजे बंद हो गए हैं।'

पूछा-नीतीश के पास बचा क्या है?

सुशील मोदी ने कहा, 'हम क्यों उनका (नीतीश कुमार) का साथ दें, उनके पास बचा क्या है। उनमें राजनीतिक ताकत क्या है। नीतीश कुमार में दो वोट तो ट्रांसफर करने की क्षमता नहीं है। अगर उनकी राजनीतिक क्षमता बची होती तो साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 24 सीटों पर क्यों सिमट गए।'

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

संबंधित खबरें

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

Follow Us:
End Of Feed