प्रयागराज में दहशत फैलाने की कोशिश, संदिग्ध ने बंद दुकान पर फेंके 3 बम, घटना CCTV में कैद

Prayagraj : ​प्रयागराज में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने बमबाजी की है। बमबाजी की यह घटना कर्नलगंज में बुधवार रात की है। बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने जनरल स्टोर की बंद दुकानों पर बमबाजी की गई है। दुकान पर एक के बाद एक लगातार तीन बम फेंके गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बमबाजी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

bomb

प्रयागराज में बंद दुकान पर फेंके बम।

Prayagraj : प्रयागराज में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने बमबाजी की है। बमबाजी की यह घटना कर्नलगंज में बुधवार रात की है। बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने जनरल स्टोर की बंद दुकानों पर बमबाजी की गई है। दुकान पर एक के बाद एक लगातार तीन बम फेंके गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बमबाजी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

रात के अंधेरे में पहुंचे थे बमबाज

लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी वहां पहुंचे थे। आरोपियों ने एक के बाद एक लगातार तीन बम फेंके। बम फेंकने के बाद लगातार तीन धमाके होते हैं और इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। अब इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और कई जगहों पर जांच के साथ छापेमारी चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited