आतंकी संगठन का संदिग्ध सदस्य जावेद मुंशी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से पुलिस ने दबोचा

West Bengal News: आतंकी संगठन के एक संदिग्ध सदस्य को पश्चिम बंगाल से दबोचा गया है। कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन 'तहरीक-ए-मुजाहिदीन' के संदिग्ध सदस्य जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस और कोलकाता पुलिस ने दक्षिण 24 परगना में एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया और उसे अलीपुर अदालत में पेश किया।

आतंकी संगठन का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार।

Suspected Member of Terrorist Organization Arrested: कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन के एक संदिग्ध सदस्य को रविवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में प्रतिबंधित तहरीक-ए-मुजाहिदीन संगठन के सदस्य होने के संदेह में जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस और बंगाल पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कैनिंग अस्पताल के पास से पकड़ा।

विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहा है जावेद

अधिकारी ने बताया कि जावेद ने दावा किया कि वह निजी कारणों से कैनिंग कस्बे में अपने एक रिश्तेदार के घर गया था। जावेद घाटी में कथित तौर पर विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहा है और जम्मू-कश्मीर पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। अधिकारी ने बताया कि तहरीक-ए-मुजाहिदीन को पाकिस्तान से नियंत्रित किया जाता है और घाटी, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ उसके संपर्क हैं। बता दें, जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस और कोलकाता पुलिस ने दक्षिण 24 परगना में एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया और अलीपुर अदालत में पेश किया।

अदालत ने 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दी

सरकारी वकील ने बताया कि "श्रीनगर से पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए यहां आई थी। 58 वर्षीय जावेद अहमद मुंशी नामक एक व्यक्ति मुस्लिम लीग को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से काम कर रहा था... उसे कैनिंग पीएस क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक किताब, एक सीडी, एक प्लास्टिक बैग और कई दस्तावेज पुलिस ने जब्त किए... अदालत ने 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दी।"

End Of Feed