PM के कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, LeT के तीन आतंकी गिरफ्तार

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। बता दें कि सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में तलाशी अभियान चलाकर तीन आतंकवादी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एके राइफल, 4 मैगजीन और गोला बारूद बरामद हुआ है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर

Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है।

तलाशी अभियान चलाया गया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया गया। फिलहाल आगे की जांच जारी है। कुलगाम जिले के कैमोह इलाके में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया और कुलगाम के कैमोह में LeT/TRF के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उबैद खुर्शीद खांडे, मकसूद अहमद भट और उमर बशीर के रूप में की गई है। ये सभी थोकरपोरा, कैमोह, कुलगाम के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में आएगी रफ्तार की बहार, कटरा-बनिहाल खंड में दौड़ेंगी ट्रेनें; 110 KM स्पीड से वादियों में मौज से होगा सफर

आतंकवादियों के पास से दो एके-सीरीज राइफलें, ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया। ये आतंकी कुलगाम में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इससे पहले श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कैमोह इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान की जानकारी साझा की।

PM मोदी का कश्मीर दौरा

पीएम मोदी 13 जनवरी को जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के लिए कश्मीर का दौरा करेंगे, जो पर्यटक स्थल सोनमर्ग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर ज़ेड-मोड़ सुरंग का निर्माण किया गया है, जबकि उसी राजमार्ग पर ज़ोजिला सुरंग पर भी काम चल रहा है और ये दोनों परियोजनाएं श्रीनगर और कारगिल के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें: जम्मू में पिस्तौलधारियों ने तड़तड़ाई गोलियां; दो युवक घायल, इलाके में फैली सनसनी

आतंकवादियों के आका की संपत्ति कुर्क

इससे पहले सुरक्षा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक आका की अचल संपत्ति मंगलवार को कुर्क की थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लाखों रुपये की यह संपत्ति गुलाम नबी डार के बेटे मुबाशिर अहमद की है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान में है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि अवंतीपोरा में पुलिस ने त्राल के पस्तून क्षेत्र के सैयदाबाद में स्थित एक अचल संपत्ति (चार मरला जमीन) जब्त की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited