राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर पत्ते नहीं खोल रहा जद-यू, अब केसी त्यागी ने दिया बड़ा बयान
Rahul Gandhi Yatra: केसी त्यागी ने कहा है कि राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कांग्रेस के बैनर तले नहीं बल्कि 'इंडी' ब्लॉक के बैनर तले होनी चाहिए। राहुल की यह न्याय यात्रा 30 जनवरी को बिहार में प्रवेश करने वाली है। इस यात्रा में नीतीश कुमार शामिल होंगे या नहीं, इस पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है।
30 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा।
Rahul Gandhi Yatra: लोकसभा चुनाव 2024 और राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से बिहार काफी अहम हो गया है। जद-यू खेमे की चहलकमदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं के बयान कुछ बड़ा 'खेल' होने के संकेत दे रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ आ सकते हैं। बहरहाल, राहुल की न्याय यात्रा को लेकर जद-यू के बड़े नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है। रिपोर्टों के मुताबिक त्यागी ने राहुल की इस यात्रा पर ही सवाल उठा दिया है।
राहुल की यात्रा पर केसी त्यागी का बयान
केसी त्यागी ने कहा है कि राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कांग्रेस के बैनर तले नहीं बल्कि 'इंडी' ब्लॉक के बैनर तले होनी चाहिए। राहुल की यह न्याय यात्रा 30 जनवरी को बिहार में प्रवेश करने वाली है। इस यात्रा में नीतीश कुमार शामिल होंगे या नहीं, इस पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है। त्यागी ने कहा कि यह यात्रा इंडिया गठबंधन के बैनर तले यदि होती तो यह हमारी एकता के बारे में बहुत अच्छा संदेश देती। जद-यू नेता ने कहा कि यात्रा में सहयोगी दलों का शामिल होना इतना महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठकें करना ज्यादा महत्वपूर्ण है।
मंगलवार को अचानक राज्यपाल से मिले नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने पहुंचे। राज्यपाल और नीतीश की मुलाकात ने सियासी हलके में अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब इस तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं कि नीतीश एक बार फिर NDA में शामिल हो सकते हैं। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी नीतीश के पाला बदलने की बात कह चुके हैं।
राहुल की यात्रा में शामिल होने को लेकर जद-यू स्पष्ट नहीं
जद-यू नेता खालिद अनवर ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की तरफ से अभी न्योता नहीं मिला है। इस बारे में कांग्रेस के किसी नेता की नीतीश से बात भी नहीं हुई है। अनवर ने कहा कि जद-यू की ओर से कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत करने की फिलहाल तैयारी नहीं है। हालांकि, वह इस तरह की यात्राओं का स्वागत करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited