स्वच्छ भारत मिशन को लग रहा चार चांद, साथ ही पैदा हो रहे रोजगार के नए अवसर

Swachh Bharat Mission: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को साफ-सुथरा बनाने के मकसद से स्वच्छ भारत मिशन लॉन्च किया था। इन सपनों को चार-चांद लगाने की तमाम कोशिशें हो रही हैं, इसी क्रम में एक कंपनी स्वच्छ भारत बनाने के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी दे रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

किसी भी मिशन को सफल बनाने में बेहतर योजना और संसाधन की जरूरत होती है, देश की सत्ता संभालते ही पीएम मोदी ने अपने हाथों में झाड़ू उठाकर भारत को स्वच्छ बनाने का सपना बुना था। लोगों को रोजगार के नए अवसर देने के खातिर सरकार ने कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की। छोटे-छोटे कारीगरों की योग्यताओं को नया मंच देने की कोशिशें शुरू हुईं। रतन ब्रूम एक ऐसी कंपनी है, जो पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रही है।

कारीगरों की जिंदगी बदल रही है ये कंपनी

स्वच्छ भारत मिशन को चार चांद लगाने के लिए देश बड़े-बड़े दिग्गजों के हाथों में सभी ने झाड़ू देखा। नेता हो या अधिकारी, लोगों में जागरुकता की ज्वाला देखने को मिली। रतन ब्रूम कि भारत में एक ऐसी झाड़ू कंपनी है, जो न सिर्फ स्वच्छता मिशन में अपना योगदान दे रही है बल्कि अपनी इकाइयों के जरिए झाड़ू निर्माण में लगे कारीगरों मुख्यता महिलाओं को रोजगार प्रदान कर उनकी भी जिंदगी बदल रही है।

कभी इस व्यवसाय में आने से डरते थे दिग्गज व्यवसायी

एक वक्त ऐसा था कि कोई भी व्यवसायी इस सेक्टर में अपना कदम बढ़ाने से डरता था क्योंकि यह व्यवसाय हस्तनिर्मित और श्रम आधारित है, लेकिन साल 2011 में नई दिल्ली में स्थापित, रतन ब्रूम्स प्रोडक्ट्स को कंपनी के कुशल नेतृत्व में भागवत शर्मा ने कई वर्षों की कड़ी मेहनत से भारतीय बाजार में अपना नाम बनाया है। रतन ब्रूम (Ratan Broom) कंपनी ने भारतीय बाजार में स्वच्छता उत्पादों की एक नई रेंज (खासकर फूल झाड़ू) लॉन्च की है, जो न केवल किफायती है बल्कि पर्यावरण के अनुकूल एवं उपयोग में भी बेहद प्रभावी है।

End Of Feed