'हमें शांति से ज्ञानवापी, कृष्ण जन्मभूमि दे दें तो हम बाकी चीजें भूल जाएंगे', स्वामी गोविंद देव गिरि का बड़ा बयान

Govind Dev Giri : पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा, 'यदि ये ये मंदिर यदि हमें मिल जाते हैं तो हमें अन्य जगहों की तरफ देखने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि हमें अतीत में नहीं बल्कि भविष्य में रहना है।

स्वामी गोविंद देव गिरि।

Govind Dev Giri : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समाज यदि शांतिपूर्वक ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि को सौंप देता है तो हिंदू समाज बाकी चीजें भूल जाएगा। स्वामी ने कहा कि यह देश के भविष्य के लिए अच्छा होगा। हमें अतीत में नहीं बल्कि भविष्य में रहना है। बता दें कि ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि पर विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। कोर्ट में इन मामलों की सुनवाई चल रही है।

तो हम बाकी चीजों को भूल जाएंगे

पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'यदि ये ये मंदिर यदि हमें मिल जाते हैं तो हमें अन्य जगहों की तरफ देखने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि हमें अतीत में नहीं बल्कि भविष्य में रहना है। हमें ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि के मंदिर यदि शांतिपूर्वक मिल जाते हैं तो हम बाकी चीजों को भूल जाएंगे। यह देश के भविष्य के लिए अच्छा होगा।'

'हम किसी भी प्रकार की अशांति नहीं चाहते'

गोविंद देव गिरि महाराज से जब सवाल किया गया कि बाकी मस्जिद तो मंदिर पर बनाए गए हैं, इस पर उन्होंने कहा कि हर बात कही नहीं जा सकती है। कहीं-कहीं समझदार लोग हैं और कहीं-कहीं नहीं हैं। जहां जिस प्रकार की परिस्थिति होगी, उसी अनुसार काम करेंगे। हम किसी भी प्रकार की अशांति नहीं चाहते हैं।
End Of Feed