पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटी संघमित्रा फरार घोषित, एमपी-एमएलए कोर्ट ने की बड़ी कार्यवाही

Swami Prasad Maurya: एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को फरार घोषित कर दिया है। बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके शादी करने के मामले में दायर केस में लगातार पेश नहीं होने पर कोर्ट ने आदेश जारी किया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य।

Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को बड़ा झटका लगा है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को फरार घोषित कर दिया है। ये कार्यवाही तलाक से जुड़े एक मामले में की गई है। बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके शादी करने के मामले में दायर केस में लगातार पेश नहीं होने पर कोर्ट ने आदेश जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामि प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य समेत तीन के खिलाफ दीपक कुमार स्वर्णकार प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 82 जारी करने के दिए आदेश दिया है। आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट और एक बार गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।

हाईकोर्ट से मिली थी फटकार

बता दें, पूर्व में स्वामी प्रसाद मौर्य ने एमपी-एमएलए कोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट का भी रुख किया था, जहां से उन्हें कड़ी फटकार मिली थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि आपके खिलाफ पर्याप्त सुबूत हैं, आपको वापस MP-MLA कोर्ट ही जाना होगा। इसके बावजूद मौर्या परिवार सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया। हालांकि, कोर्ट ने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया।
End Of Feed