Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्या की भगवान राम पर टिप्पणी, अब अपनी ही पार्टी सपा के नेता बोले- 'विक्षिप्त आदमी को जब निर्देशों को नहीं सुनना है...

Swami Prasad Maurya Comment on Lord Ram: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा पर सवाल उठाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य को लेकर उनकी ही पार्टी के नेता कह रहे हैं- 'जिस व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक ना हो, वह ऐसे ही बयान देता रहता है'

समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर सपा नेता ही आलोचना कर रहे हैं

Swami Prasad Maurya comment Ram temple : श्रीरामचरित मानस और सनातन धर्म के प्रति कथित विवादित टिप्‍पणियों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने अब अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा पर सवाल उठाया है जिसकी उनकी अपनी पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने आलोचना की है।

सपा के विधान परिषद सदस्‍य स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को राज्‍यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा के औचित्‍य पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब रामलला अयोध्‍या में हजारों साल से पूजे जा रहे हैं तो गत 22 जनवरी को अरबों-खरबों रुपए खर्च करके दोबारा प्राण प्रतिष्ठा करने की क्‍या जरूरत थी।

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बयान की सख्त निंदा करते हुये विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने कहा, 'जिस व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक ना हो, वह ऐसे ही बयान देता रहता है।' उन्होंने कहा कि पार्टी ने कई बार उन्हें इस तरह का बयान देने से मना किया है, लेकिन 'विक्षिप्त आदमी को जब निर्देशों को नहीं सुनना है, तो उसके लिए कोई कुछ नहीं कर सकता।'

End Of Feed