आजकल के संत आतंकियों की भाषा बोलते हैं, बाबा बागेश्वर इतने चमत्कारी हैं तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते: स्वामी प्रसाद

Swami Prasad Maurya on Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर बाबा के चमत्कारों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर वो चमत्कारी बाबा हैं तो चीन को क्यों भस्म नहीं कर देते। इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस की चौपाइयों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।

साधु संतों को लेकर दिया मौर्य ने विवादित बयान

Swami Prasad Maurya: पिछले कुछ समय से अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri ) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूपी के सोनभद्र में स्वामी प्रसाद मौर्या ने बाबा बागेश्वर को चुनौती देने के अंदाज में कहा कि अगर वो चमत्कारी हैं तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते। पहले रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की चौपाइयों पर बयान देने वाले मौर्या के निशाने पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री शास्त्री हैं। मौर्या ने कहा, 'अरे भाई अगर वो इतने अगर वो चमत्कारी बाबा हैं तो वहीं बैठे-बैठे चीन को भस्म कर दें। रोज बॉर्डर पर आकर परेशान करते रहता है भारत को।'

संतों को कहा आतंकी

रामचरित मानस और सनातन धर्म पर अपने बयानों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विवादों में हैं। सोनभद्र में मौर्य ने एक बार फिर साधु-संतों पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैंने पढ़ा-सुना था कि साधु कभी गुस्सा नहीं करते लेकिन आजकल के संत आतंकियों की भाषा बोलते हैं। मौर्य के बयान से हिंदू संगठन आक्रोशित हैं। सोनभद्र में उनकी कार पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। मौर्य ने कहा कि कुछ लड़के उनके ऊपर स्याही फेंकना चाहते थे।

मौर्य ने कहा कि उन्होंने रामचरित मानस की विवादित चौपाइयों को हटाने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है लेकिन सवाल ये है कि बीजेपी में मंत्री रहते उन्होंने चौपाइयों को हटाने की मांग क्यों नहीं की।

End Of Feed