Kunal Kamra News: कुणाल कामरा का पोस्टर शेयर कर स्वरा भास्कर ने लिखा 'Truth'
Swara Bhaskar on Kunal Kamra: कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 353(1) (बी), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।



कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है
Swara Bhaskar on Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं। विवादों के बीच कामरा का अभिनेत्री स्वरा भास्कर समर्थन करती नजर आईं। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उन्होंने मामले से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए। कामरा की एक तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ट्रुथ।' वहीं, दूसरी पोस्ट में स्वरा, एकनाथ शिंदे पर तंज कसती नजर आईं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल 'हैबिटेट क्लब' का जिक्र करते हुए लिखा, 'एकनाथ शिंदे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हैबिटेट मुंबई के बाकी हिस्सों की तरह दिखे!'
इससे पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता राहुल कनाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। मुंबई के खार स्थित ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई थी, जिसके बाद खार पुलिस स्टेशन ने करीब 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बिना नाम लिए 'गद्दार' बताया। इस वीडियो की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के सदस्यों ने तीखी आलोचना की। नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि कामरा ने हाल ही में खार पश्चिम में आयोजित एक लाइव शो के दौरान उपमुख्यमंत्री का बिना नाम लिए अपमानजनक टिप्पणी की।
ये भी पढ़ें- Kunal Kamra: कुणाल कामरा के स्टूडियो पर चलेगा हथौड़ा! BMC की टीम पहुंची; उद्धव ने कहा असली शिवसैनिक गद्दार नहीं
पार्टी समर्थकों तक प्रदर्शन की खबर पहुंचने के बाद, कुछ शिवसेना कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर गए, क्लब प्रबंधन से पूछताछ की और तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके स्थित क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा के विवादित शो को फिल्माया गया था।
ये भी पढ़ें- स्तब्ध और टूट गए हैं...तोड़फोड़ के बाद हैबिटेट स्टूडियो ने बयां किया दर्द; यहीं हुआ था 'इंडिया गॉट लेटेंट' भी शूट
कुणाल कामरा ने 'दिल तो पागल है' के एक हिंदी गाने की तर्ज पर पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया। कॉमेडियन ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर की। कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे की 2022 की बगावत का जिक्र किया, जिसके कारण शिवसेना शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में विभाजित हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
पाकिस्तान ने लगाई हवाई क्षेत्र पाबंदी, अब लंबी होगी यात्रा, DGCA ने एयरलाइंस को जारी की एडवाइजरी
'मैं बेटी पाकिस्तान की थी पर बहू भारत की...' पाकिस्तानियों की वापसी पर सीमा हैदर की अपील
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में अब तक लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित 5 आतंकवादियों के घर जमींदोज़
'उस पार पाकिस्तानी शौहर, भारतीय बीवी अटारी पर..., Attari-Wagah Border पर जुटी भीड़, लौट रहे भारतीय और पाकिस्तानी
Indus Waters Treaty: 'पाकिस्तान न जाए एक भी बूंद पानी...', भारत ने बनाई 'सिंधु जल संधि' खत्म करने की 3 चरणीय योजना
पाकिस्तान ने लगाई हवाई क्षेत्र पाबंदी, अब लंबी होगी यात्रा, DGCA ने एयरलाइंस को जारी की एडवाइजरी
Explained: अक्षय तृतीया पर Gold में इंवेस्ट की है प्लानिंग, तो जानें कितना लगाएं दांव, Stock Market को नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगा !
भीषण गर्मी के बीच फ्रिज में जा बैठा सांप, फिर जो हुआ देखकर होश उड़ जाएंगे, देखें VIDEO
Nuh Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप ने सफाईकर्मियों को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत; 5 की हालत गंभीर
प्रवचन: तिलक क्यों लगाना चाहिए? अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने बताये इसके फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited