कथित पिटाई मामले में दिल्ली पुलिस का आया बयान, DCP बोले-थाने आई थीं स्वाती मालीवाल लेकिन बिना शिकायत चली गईं

Swati Maliwal : कुछ समय बाद सांसद स्वाती मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन आईं। लेकिन बिना कोई शिकायत दर्ज कराए वह वहां से चली गईं। इस मामले में अब तक पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Swati Maliwal : आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद एवं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष की कथित पिटाई मामले में दिल्ली पुलिस का आधिकारिक बयान आ गया है। डीसीपी नॉर्थ मनोज मीना ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें सुबह 9.34 बजे पीसीआर पर कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में उस पर हमला हुआ है। इस कॉल को देखते हुए पुलिस और स्थानीय घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ समय बाद सांसद स्वाती मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन आईं। लेकिन बिना कोई शिकायत दर्ज कराए वह वहां से चली गईं। इस मामले में अब तक पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

केजरीवाल से मिलने सीएम आवास आई थीं स्वाती

सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल से मिलने के लिए मालीवाल सोमवार सुबह सीएम आवास करीब 9.10 पर पहुंचीं। लेकिन केजरीवाल के निजी स्टॉफ ने उन्हें इस मुलाकात की इजाजत नहीं दी। इसके बाद करीब 9.31 बजे मालीवाल ने मदद की मांग करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया। इसके बाद उनकी कॉल 9.34 बजे नॉर्थ कंट्रोल रूम को फॉरवर्ड कर दी गई।

केजरीवाल के पीए थे बिभव कुमार

पुलिस का कहना है कि उसे दूसरी कॉल भी मिली। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि फोन किसी महिला का है। पुलिस की डायरी में जो एंट्री मिली है, उसके मुताबिक महिला ने कहा कि आवास पर सीएम ने अपने सहयोगी बिभव कुमार को उन्हें बुरी तरह पीटने के लिए कहा। बता दें कि बिभव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए थे। पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया गया। कुमार पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगा था।

End Of Feed