Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल पर पहली बार बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, कह दी ये बड़ी बात, स्वाति का पलटवार

Swati Maliwal Assault Case: AAP की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि मालीवाल मारपीट मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं क्योंकि घटना के दो संस्करण हैं।

SWATI MALIWAL ASSAULT CASE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मुख्य बातें
  1. अरविंद केजरीवाल ने AAP की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी
  2. मुख्यमंत्री ने कहा- 'मामला इस समय 'अदालत में विचाराधीन' है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है'
  3. विभव कुमार का फोन और लैपटॉप के साथ-साथ केजरीवाल के आवास की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है
Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि वह मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मामले में न्याय होना चाहिए। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर गई थी तो उनके निजी सहायक बिभव कुमार ने उनसे ‘मारपीट’ की थी। पुलिस मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि मामला इस समय 'अदालत में विचाराधीन' है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।केजरीवाल ने कहा, 'लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी। न्याय होना चाहिए। घटना को लेकर दो संस्करण है। पुलिस को दोनों संस्करण की निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए।' केजरीवाल से जब पूछा गया कि घटना के समय क्या वह आवास में मौजूद थे तो 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह आवास में थे 'लेकिन घटनास्थल पर नहीं थे।'केजरीवाल के सहायक इस समय पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं।

'पार्टी में सभी पर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए 'बहुत अधिक दबाव' है'

इससे पहले बुधवार को ही मालीवाल ने कहा था कि पार्टी में सभी पर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए 'बहुत अधिक दबाव' है।राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, 'कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हर किसी पर बहुत दबाव है कि उन्हें मेरे खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं। उन्हें मेरी निजी तस्वीरें लीक करके मुझे परेशान करना है। कहा जा रहा है कि जो कोई भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।'
उन्होंने कहा, 'किसी को संवाददाता सम्मेलन करने का काम मिला है तो किसी को ट्वीट करने की जिम्मेदारी दी गई है। किसी को अमेरिका में बैठे कार्यकर्ताओं को फोन करने और मेरे खिलाफ कुछ चीजें निकालने का काम भी सौंपा गया है।'

स्वाति मालीवाल का पलटवार

स्वाति मालीवाल का पलटवार भी सामने आया है, उन्होंने कहा- मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपी के साथ घूमे...

केजरीवाल के आवास की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है

विभव कुमार को मंगलवार को उनके फोन का डाटा बरामद करने के लिए मुंबई ले जाया गया जिसे कथित तौर पर पर उन्होंने गिरफ्तारी से पहले हटा दिया था। पुलिस को संदेह है कि कुमार ने मुंबई में किसी व्यक्ति या उपकरण पर डाटा स्थानांतरित करने के बाद अपने फोन को ‘फॉर्मेट’ कर दिया। कुमार का फोन और लैपटॉप के साथ-साथ केजरीवाल के आवास की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है। उन्होंने बताया कि कुमार की पुलिस हिरासत बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही है और जांचकर्ता मामले से जुड़े सभी सबूत एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited