Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल पर पहली बार बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, कह दी ये बड़ी बात, स्वाति का पलटवार

Swati Maliwal Assault Case: AAP की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि मालीवाल मारपीट मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं क्योंकि घटना के दो संस्करण हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मुख्य बातें
  1. अरविंद केजरीवाल ने AAP की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी
  2. मुख्यमंत्री ने कहा- 'मामला इस समय 'अदालत में विचाराधीन' है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है'
  3. विभव कुमार का फोन और लैपटॉप के साथ-साथ केजरीवाल के आवास की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है
Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि वह मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मामले में न्याय होना चाहिए। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर गई थी तो उनके निजी सहायक बिभव कुमार ने उनसे ‘मारपीट’ की थी। पुलिस मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि मामला इस समय 'अदालत में विचाराधीन' है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।केजरीवाल ने कहा, 'लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी। न्याय होना चाहिए। घटना को लेकर दो संस्करण है। पुलिस को दोनों संस्करण की निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए।' केजरीवाल से जब पूछा गया कि घटना के समय क्या वह आवास में मौजूद थे तो 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह आवास में थे 'लेकिन घटनास्थल पर नहीं थे।'केजरीवाल के सहायक इस समय पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं।

'पार्टी में सभी पर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए 'बहुत अधिक दबाव' है'

इससे पहले बुधवार को ही मालीवाल ने कहा था कि पार्टी में सभी पर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए 'बहुत अधिक दबाव' है।राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, 'कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हर किसी पर बहुत दबाव है कि उन्हें मेरे खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं। उन्हें मेरी निजी तस्वीरें लीक करके मुझे परेशान करना है। कहा जा रहा है कि जो कोई भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।'
End Of Feed