Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास का CCTV का DVR किया जब्त

Swati Maliwal Assault Case Update: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया है।

स्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस सीएम आवास पहुंची

मुख्य बातें
  • पुलिस टीम ने घटना के फुटेज प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री आवास से CCTV डीवीआर जब्त किया
  • दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुमार पूछताछ के दौरान साफ-साफ जवाब नहीं दे रहे हैं
  • विभव कुमार ने खराबी का बहाना बनाकर एक दिन पहले अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था

Swati Maliwal Assault Case Latest News: स्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस सीएम आवास पहुंची और कुछ देर अंदर रहने के बाद पुलिस वहां से रवाना हो गई बताते हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया गया है AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले की जांच के क्रम में दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास का डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड (DVR) सीज कर लिया।

मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने 13 मई को सीएम आवास के भीतर उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में एक स्थानीय अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

'विभव कुमार ने अपना मोबाइल फोन पुलिस को दिया लेकिन पासवर्ड नहीं बताया'

सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के फुटेज प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री आवास से डीवीआर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किये हैं। उनका कहना है कि कुमार पूछताछ के दौरान साफ-साफ जवाब नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने अदालत को बताया था कि उसे जो सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया गया है वह ब्लैंक है। कुमार ने अपना मोबाइल फोन पुलिस को दिया लेकिन पासवर्ड नहीं बताया। इसके अलावा कुमार ने खराबी का बहाना बनाकर एक दिन पहले अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था।

End Of Feed