'पेट पर मुक्के मारे, छाती और चेहरे पर किए वार...' स्वाति मालीवाल की शिकायत में क्या-क्या? बढ़ सकती हैं केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की मुश्किलें

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो उनके निजी सचिव बिभव कुमार आए और बिना किसी उकसावे के उन्हें थप्पड़ मारा और उनके पेट पर मुक्के भी मारे। मैं चिल्लाती रही, उससे रुकने और मुझे जाने देने की विनती करती रही, लेकिन वह मेरे साथ मारपीट करता रहा।

स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सीएम हाउस में हुई कथित मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस देर रात बिभव कुमार के घर पहुंची और उनसे पूछताछ भी की। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। बता दें, स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 354 , 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है।

उधर, दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का मेडिकल परीक्षण भी कराया। मालीवाल का मेडिकल करीब 4 घंटे तक चला। जानकारी के मुताबिक, एम्स में मेडिकल परीक्षण के दौरान स्वाति मालीवाल ने तेज दर्ज की शिकायत की। इसके बाद उनका एमआरआई और अल्ट्रासाउंट कराया गया। इस बीच उन्होंने पूरे मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ी। स्वाति मालीवाल ने घटना के बारे में एक्स पर लिखा, "मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। बीजेपी वालों से खास गुजारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।"

End Of Feed