जेल की कोठरी में बिभव कुमार, दिल्ली पुलिस के इन 20 सवालों के देने होंगे जवाब! जानें स्वाति मालीवाल केस से जुड़ा अपडेट
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल पर 'हमले' के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को गिरफ्तार किया है। इस घटनाक्रम में तेजी से एक्शन लिया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद बिभव को पुलिस के किन-किन सवालों का सामना करना पड़ सकता है, इस रिपोर्ट में पढ़ें।
बिभव कुमार से दिल्ली पुलिस के सवालों की सूची।
Swati Maliwal Case Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस मामले में बिभव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। उनसे पूछताछ में पुलिस द्वारा क्या-क्या संभावित सवाल किए जा रहे हैं, नीचे पढ़ें।
बिभव कुमार से पूछे जा रहे संभावित 20 सवाल
1). स्वाति मालीवाल कितने बजे सीएम आवास पहुंची?
2). आपको किसने जानकारी दी कि स्वाति मालीवाल सीएम आवास में हैं?
3). आप उस वक्त कहां थे?
4). आप सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव हैं ऐसे में क्या स्वाति मालीवाल ने सीएम से मिलने से पहले सीएम ऑफिस से अपॉइंटमेंट लिया था या फिर आने की जानकारी दी थी?
5). आप जब ड्राइंग रूम में पहुंचे वहां कौन-कौन था?
6). वहां पहुंचते ही आपके और स्वाति के बीच क्या बात हुई?
7). उस वक्त स्वाति मालीवाल ड्राइंग रूम में कहां बैठी थी?
8). क्या आपके और स्वाति के बीच वहां झगड़ा हुआ? हुआ तो वजह क्या थी?
9). क्या आपने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया था?
10). क्या आपने स्वाति मालीवाल को चांटा मारा और सिर सेंटर टेबल पर मारा?
11). क्या आपने उनकी शर्ट खिंची और लात मारी?
12). आप दोनों के बीच ये बहस कितनी देर तक चली?
13). क्या सीएम आवास की सिक्योरिटी को आपने ने ड्राइंग रूम में बुलाया या फिर शोर सुनकर वो खुद वहां पहुंची?
14). जो वीडियो आपकी तरफ से जारी किया गया क्या उस 52 सेकंड के अलावा आपके पास कुछ और मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग है?
15). स्वाति ने जब 112 नम्बर पर कॉल किया क्या उस वक्त आप मौके पर मौजूद थे?
16). अगर स्वाति मालीवाल जबरन सीएम आवास में घुस रही थीं तो आपकी या फिर सीएम आवास की तरफ से पुलिस कॉल क्यों नहीं की गई?
17). घटना के बाद आप कहां-कहां गए और किसके साथ मौजदू थे?
18). आपने इतने दिनों बाद शिकायत क्यों की? यानि शिकायत में देरी क्यों की?
19). आपको जब पता चला कि आपके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है, तो आपने संबंधित थाने या पुलिस टीम से संपर्क क्यों नहीं किया?
20). क्या घटना के बाद आपने स्वाति मालीवाल से सम्पर्क करने की कोशिश की?
कयास लगाए जा रहे हैं कि बिभव कुमार को इन 20 सवालों का सामना करना पड़ रहा होगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम दोपहर में कुमार को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास से थाने ले गई। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गई थीं तब कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited