Swati Maliwal Case: बिभव कुमार को झटका, 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

Delhi News: स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में अदालत से केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार को एक और तगड़ा झटका लगा है। अदालत ने बिभव की न्यायिक हिरासत 14 दिनों तक बढ़ा दी है। उन्होंने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। आपको बताते हैं कि इस मामले से जुड़ा सारा अपडेट।

बिभव कुमार।

Swati Maliwal Case: दिल्ली की सियासत में इन दिनों जबरदस्त उबाल देखने को मिल रहा है। स्वाति मालीवाल केस में आरोपी बिभव कुमार इन दिनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। पुलिसिया पूछताछ का सिलसिला जारी है। इसी बीच बिभव को अदालत से एक और बड़ा झटका लगा है। 31 मई को बिभव की ज्यूडिशियल कस्टडी खत्म हो रही थी, इसी बीच उनकी हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।

14 दिनों तक बढ़ी बिभव कुमार न्यायिक हिरासत

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत में इजाफा कर दिया है। अदालत ने बिभव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के वकील ने दिल्ली पुलिस की याचिका का विरोध किया और कहा कि उसके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे उनका सामना कराए जाने की जरूरत हो।

बिभव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

तस्वीर साभार : PTI

बिभव की याचिका पर अदालत का फैसला सुरक्षित

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार की उस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार किए जाने या नहीं किए जाने के मसले पर अपना फैसला शुक्रवार को सुरक्षित रख लिया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। पुलिस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील ने याचिका पर नोटिस जारी किए जाने का इस आधार पर विरोध किया कि यह (याचिका) सुनवाई योग्य नहीं है।
End Of Feed