Swati Maliwal Assault: 3 दिन बाद स्वाति मालीवाल ने दी लिखित शिकायत, दर्ज कराए बयान, जांच करेगी दिल्ली पुलिस

Swati Maliwal Written Complaint: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में गुरूवार देर शाम अपडेट सामने आया, स्वाति ने लिखित शिकायत दी है, अब इस मामले में कार्रवाई होगी।

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में बड़ा अपडेट आया सामने

Swati Maliwal Written Complaint: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आखिरकार गुरुवार यानी 16 मई को 3 दिन बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार (Kejriwal PA Bibhav Kumar) के द्वारा की गई बदसलूकी के मामले में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा कथित मारपीट के मामले में बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया। दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मध्य दिल्ली स्थित मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया, मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया।

अधिकारी ने कहा कि मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) पी एस कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार सुबह सिविल लाइन्स थाने पहुंची थीं और उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ बदसलूकी की थी।

End Of Feed