स्वाति मालीवाल को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, चलने में भी तकलीफ! FIR की कॉपी से कई खुलासे

पुलिस एफआईआर के अनुसार, मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा, हमला किया और लात मारी।

स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal Case: आप सांसद स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस आज स्वाति को लेकर तीस हजारी कोर्ट पहुंची जहां मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। इस दौरान नजर आया कि स्वाति बहुत धीरे-धीरे चल रही हैं और चलने में तकलीफ साफ नजर आ रही है। वह बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। इसी बीच टाइम्स नाउ नवभारत के पास एफआईआर की कॉपी भी आई है जिसमें बताया गया है कि विभव कुमार ने किस तरह स्वाति के साथ मारपीट की है।

विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर

इस एफआईआर कॉपी में लिखा गया है कि किस तरह स्वाति सीएम हाउस में ड्राइंग हॉल में पहुंचती हैं और विभव कुमार उनके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। इस दौरान वह चिल्लाती हैं, रोती हैं और वहां से निकल जाती हैं और पुलिस स्टेशन जाती हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट हुई। किस तरह से विभव कुमार ने बदसलूकी की। उनकी उसी शिकायत को दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में तब्दील किया है।

End Of Feed