केजरीवाल के PA ने मुझे पीटा, AAP सांसद स्वाती मालीवाल का सनसनीखेज आरोप, CM आवास पहुंची दिल्ली पुलिस
Swati Maliwal : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।
स्वाती मालीवाल।
Swati Maliwal : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर आई है। सूत्रों का कहना है कि मालीवाल के नाम से पुलिस को सुबह 10 बजे कॉल की गई। यह कॉल स्वाती के नंबर से हुई। मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कॉल के बाद पीसीआर जब वहां गईं तो वह मौके पर नहीं मिलीं।
मालीवाल के फोन से ही दो बार आई कॉल-दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मालीवाल के मोबाइल नंबर से ही उसके पास कॉल आई थी। पीसीआर पर उनके नंबर से दो बार कॉल आई थी। मालीवाल के सिविल लाइन थाने जाने की बात सामने आई है। यही नहीं स्वाती की पिटाई के वक्त घर पर ही थे केजरीवाल। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
केजरीवाल के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस
बता दें कि केजरीवाल पर उनकी पार्टी के किसी बड़े नेता का यह बड़ा आरोप है। खास बात यह है कि राज्यसभा का सदस्य बनने के बाद मालीवाल पार्टी में ज्यादा सक्रिय नहीं दिखाई दीं। यहां तक कि आबकारी नीति घोटाला मामले में उनकी चुप्पी चर्चा का विषय रही लेकिन अब उनके इस मारपीट के दावे के बाद पूर्व पीए के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। खबर यह भी है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस केजरीवाल के घर पहुंच चुकी है।
कपिल मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया
सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल के घर पर स्वाती और पीए के बीच झड़प हुई। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है। X पर कपिल ने कई सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए विभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।
कौन हैं स्वाती मालीवाल?
मालीवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को गाजियाबाद में हुआ। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से आईटी में बैचलर डिग्री हासिल की। 21 साल की उम्र में ही उन्होंने कॉर्पोरेट करियर छोड़कर 'परिवर्तन' नामक सामाजिक संस्था से जुड़ गईं। इसके बाद अन्न हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन 'इंडिया अंगेस्ट करप्शन' का हिस्सा बन गईं और केजरीवाल की कोर टीम में शामिल हुईं। स्वाती मालीवाल ने नवीन जयहिंद से शादी की थी लेकिन 2020 में दोनों का तलाक हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सजा खत्म करने के लिए आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस; 3 हफ्ते में मांगा जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited