T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में जीत से गदगद प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात कर पूरी टीम को दी बधाई
PM Modi Spoke to Indian Cricket Team on Phone: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया, इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की, वहीं देश भर में इस जीत पर जश्न का माहौल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की
मुख्य बातें
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर रचा इतिहास
प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी
पीएम ने रोहित को शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी उन्होंने विराट के योगदान की भी सराहना की
प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी
पीएम ने रोहित को शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी उन्होंने विराट के योगदान की भी सराहना की
PM Modi Spoke to Indian Cricket Team on Phone: T20 World Cup कप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा,
भारत ने रोंगटे खड़े कर देने वाले रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया, प्रधानमंत्री ने आज भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की वहीं उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की।
हार्दिक के अंतिम ओवर और सूर्य यादव के कैच की सराहना की
पीएम मोदी ने हार्दिक पटेल के अंतिम ओवर और सूर्य कुमार यादव के कैच की सराहना की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ का भी आभार जताया।
पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को लेकर कहा- आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा...
दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को आठ विकेट पर 169 रन पर थाम लिया
गौर हो कि भारत ने सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को आठ विकेट पर 169 रन पर थाम लिया। हार्दिक पांड्या ने 20 रन पर तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया। भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी 20 विश्व कप जीता था।
रोहित शर्मा ने भी अंतरारष्ट्रीय टी20 से संन्यास का किया ऐलान
टीम इंडिया को दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अंतरारष्ट्रीय टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित ने कहा कि इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता। रोहित ने कहा, जबसे मैनें इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया उसका लुत्फ उठाया। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर वक्त और कोई नहीं हो सकता। मैंने इसके एक-एक पल का लुत्फ उठाया। इसी फॉर्मेट को खेलते हुए मैंने अपने अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। मैं ये कप जीतकर अलविदा कहना चाहता था। मैं आगे वनडे और टेस्ट मैच में खेलता रहूंगा।
अब रोहित भी विराट वाले क्लब में शामिल पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट कोहली को फाइनल में टीम इंडिया की द. अफ्रीका के खिलाफ 7 रन के अंतर से जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया अब रोहित भी विराट वाले क्लब में शामिल हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited