Zakir Hussain News: तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अमेरिका में चल रहा इलाज

Zakir Hussain News: मशहुर तबलावाद जाकिर हुसैन की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है, उनका इलाज अमेरिका में चल रहा है।

तबलावादक जाकिर हुसैन का निधन (फोटो- Zakirhq9)

Zakir Hussain News: देश के जाने-माने तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है, वो अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ देर पहले ही उनके सैन फ्रांसिसको के एक अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी। हालांकि बाद में निधन की भी खबरें आईं थी, जिस पर देश के कई दिग्गज हस्तियों और नेताओं ने शोक भी व्यक्त किया था, बाद में सोशल मीडिया पर उनके भांजे के रूप में बताते हुए अमीर औलिया ने कहा कि जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है, उनके लिए दुआ करें।

हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

तबला वादक जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हुसैन की प्रबंधक निर्मला बचानी ने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को रक्तचाप की समस्या थी। बचानी ने कहा, ‘‘हुसैन हृदय संबंधी समस्या के कारण पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती हैं।’’

उस्ताद जाकिर हुसैन को देश-विदेश में मिले थे कई बड़े सम्मान

महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे जाकिर हुसैन ने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत और दुनिया भर में एक अलग पहचान बनायी है। हुसैन ने अपने करियर में पांच ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे। भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया

End Of Feed